27 फ़रवरी 2014

क्या आप ईश्वर को मानते हैं ?

क्या आप ईश्वर को मानते हैं ?

हाँ ! अगर आप आस्तिक हैं . आपकी ईश्वर में अटूट आस्था हैं . मगर कभी आपने सोचा है ?
कि जिन देवी देवताओं के प्रति अटूट आस्था है इनकी तस्वीरों/ फोटो/चित्र सड़क पर, नाली में , कचरे के डिब्बों में ,बर्तन साफ़ करने के स्थानों पर , रोटी के डिब्बों में कचोरी समोसे की प्लेटों में आदि में उपयोग करते पाए जाते हैं 
क्या आपका मन नही कचोटता ?
जो लोग धार्मिक आयोजन करते हैं , बड़े बड़े अनुष्ठान करवाते हैं . आरती पूजा में photo खिंचवाते हैं , समाचार पत्रों में देते हैं सोचते हैं की हमारा वजूद बड़ेगा परन्तु वे ही तस्वीरे चाय नास्ता पान आदि के पेकेट बाँधने में उपयोग होती है .
क्या यही है हमारी धार्मिक आस्था ?
क्या इससे ईश्वर प्रसन्न होंगे ?
कुछ लोग अपने व्यवसाय की थैलियों / शादी के कार्ड आदि में / टाट की बोरियों / कैरी बेग/ अगरबत्ती के पेकेट/ कपडे/ फ्लेक्स आदि पर photo प्रिंट करवाते हैं पर उनका उपयोग कई बार गंदे सामान लाने ले जाने में होता है . बोरियों का उपयोग पैर पोछ के रूप में होता है इससे हमारे देवी देवता प्रसन्न होंगे ?
फिर हम पंडितों के पास जाते हैं हमारे घर में अशांति है, कलह है, बीमारियाँ है , बरकत नही है, धंधा नही चल रहा है आदि .
इसमें दोष किसका है ....बदलाव करें धर्म बचाएं/संस्कृति बचाएं ......निवेदक 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Digital Arrest क्या होता है जानिए और समझिए

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से news और सोशल मीडिया में एक शब्द काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और वो शब्द है Digital Arrest। कुछ दिनों से देश के ...