where is kelash mansarovar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
where is kelash mansarovar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

27 जून 2017

कैलाश मानसरोवर चीन में क्यों आता है और कब से आता है , नही पता ना तो आईये जानते है

 अभी हाल ही में चीन ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए भारतीयों की एंट्री पर रोक लगा दी  है ।
चीन रोक लगा भी सकता है, भाई आखिर कैलाश मानसरोवर उनके इलाके में जो आता है ।
पर क्‍या आपको पता है कैलाश मानसरोवर चीन में क्यों आता है और कब से आता है , नही पता ना तो आईये जानते है ।

सन 1962 से पहले कैलाश मानसरोवर भारत का ही हिस्सा था, जब तक चीन ने भारत पर हमला कर के उसे हतिया नही लिया ।

इसके लिए हम सभी नेहरु को दोषी ठहराते है, और वो थे भी, क्योंकी भारत के प्रधानमंत्री तो वो ही थे ना ।

पर क्या आपको पता है चाइना के पास इतनी हिम्मत कहां से आई, की वो भारत पर हमला कर सके ।

असल में उस वक़्त भारत के एक महामुर्ख रक्षा मंत्री थे श्री वि. के. कृषण मेनन ।

जी हाँ मुर्ख ही नही महामुर्ख, ये थे तो रक्षामंत्री पर इन्हें, देश की रक्षा और सेना से कोई मतलब नही था ।


ये भारत में कम और विदेशो में ज्यादा रहते थे, इनकी काबिलियत बस यही थी की ये नेहरु के दोस्त थे और इस कारण ये रक्षा मंत्री बने वर्ना इनकी बातें सुन कर आप इन्हें अपने घर का नौकर भी न रखो ।

ये जनाब लोकसभा ये प्रस्ताव रखते थे की, अब भारत का कोई भी मुल्क दुश्मन नही है, तो हमे अपनी फौज हटा देनी चाहिए ।

जी बिलकुल, इनको महा मुर्ख ऐसे ही नही कहा मैंने, इनका कहना था चीन हमारा दोस्त है और पाकिस्तान से हमारे दुश्मनी, 1948 में ही खत्म हो गई , तो हम पर हमला ही कौन करेगा ।

इन महानुभाव ने न सिर्फ सेना में कटोती की बल्कि जो शस्त्र बनाने वाले कारखाने थे उन्हें भी बंद करवा दिया था, जिस से चीन समझ गया था की पड़ोस में मूर्खो की सरकार है, और उसने हमला कर दिया ।

इस हमले में भारत की न सिर्फ 72000 वर्ग मील ज़मीन चीन के कब्‍जे में चली गई बल्कि, लाखो लोगो की जान भी गई ।

हमले के बाद भी ये इतने सतर्क थे की हफ्ते भर तक तो इन्होने चीन की सेना का जवाब देने के लिए अपनी सेना ही नही भेजी ।

और नेहरु ने जब अमेरिका के कहने पर चीन से संधी की तो वो 72000 वर्ग ज़मीन उन्हें दान में देकर की ।

उसकी हारी हुई ज़मीन का हिस्सा था कैलाश मानसरोवर, जो तीर्थ तो हमारा है पर उस पर कब्ज़ा है चाइना का ।

और जब युद्ध हारने पर विपक्ष के महावीर त्यागीजी ने नेहरु से पुछा की ये ज़मीन वापस कब ली जाएगी, तो नेहरु का जवाब था की वो बंज़र ज़मीन थी, उस पर एक घास का तिनका भी नही होता था , क्या करेंगे उस ज़मीन का?
अब आप ही बतायें कितना नीचले स्‍तर की सोच थी, नेहरू की जिसने देश की सीमाओ को भी बेंच दिया था

महिला और पुरुष दोनों को मिलेंगे 3000 रुपये प्रतिमाह जल्दी करें आवेदन

अगर आप श्रमिक है और 60 वर्ष की उम्र के बाद आर्थिक तंगी से जूझना नहीं चाहते हैं तो ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना (E Shram Card Pensi...