देवव्रत महेश रेखे ✌️🙏 (अहिल्यानगर, महाराष्ट्र) ने सिर्फ 19 वर्ष की आयु में दण्डक्रम वेद पारायण के अंतर्गत
🔱 25 लाख से भी अधिक पदों का
🔱 लगातार 50 दिनों तक
🔱 बिना किसी ग्रंथ का सहारा लिए, एक भी त्रुटि के बिना
उच्चारण कर सनातन वेद परंपरा का मस्तक गर्व से ऊँचा कर दिया है।
क्या दिव्य प्रतिभा है। क्या दिव्य तेज है इस युवक में।
तं नमामि महाभागं, ब्राह्मणं धर्मरक्षणम्॥
आप यह जो चित्र देख रहें हैं यह कोई साधारण बालक नहीं है। #विश्व के सबसे मेधावी बुद्धिमान बालको में इसकी अब गणना हो रही है* नाम है #देवव्रत महेश रेखे* अहिल्यानगर ,महाराष्ट्र । ऐसा क्या अद्भुत कार्य किया है इस 19 वर्षीय तेजस्वी बालक ने? विद्वानों की नगरी काशी में यह बालक अपनी गुरुपरंपरा से प्राप्त एक ऐसा ऐतिहासिक अद्भुत विलक्षण पारायण प्रस्तुत कर रहा है जो सभी विषयों के विद्वानों को चकित कर रहा है ।
25 लाख पदोको और करोडो शब्द बिना पुस्तक देखे बिना गलती किये अविरल गति से 50 दिनों तक सत्स्वर पाठ किए और आश्चर्य की बात यह है की 1000 वर्षोमे केवल दुसरी बार यह पारायण हो रहा है* एक ही गती वेग से वह सीधा एवं उल्टा बोल रहा है । जिसे *दण्डक्रम* वेद पारायण कहते हैं ।समूचे भारतवर्ष मे इस अद्भुत चमत्कारिक बालक की चर्चा हो रही है ।कोई कह रहा है भगवान बाबा विश्वनाथ की कृपा हो गयी है तो कोई कह रहा है माँ सरस्वती मानो नृत्य कर रही है इसकी जिह्वा पर !!!
आसान नहीं है ये...
ये महज इस जन्म मे साध्य नहीं हुंआ है..
इसके पीछे पूर्वजन्मोंकी सातत्यपूर्ण तपस्या, अभ्यास है !
प्राचीन ऊर्जा है ये जो प्रकट हुई !
धन्य है उनके पूर्वज, मातापिता जिनकी प्रार्थना और संस्कारोंसे इस मेधावी अद्भुत बालक का जन्म उनके घर हुआ !
धन्य है हम की इस चमत्कार के हम साक्षी है !
ढेर सारी शुभकांशायें...
सादर प्रणिपात !
हर हर महादेव🚩🚩🚩 #PMO
#UPCM
#hindivideoguru
#संस्कृतम्
#IndianKnowledgeSystem
#वेदपारायण
अभिनंदन। अभिनंदन
#trendingreelsvideo #trendingreel #trendingpost #training #trendingvideo #trading #Maharashtra #देवव्रत #महेश #रेखे
#musictaste
#वेदोअ्खिलोधर्ममूलं 🙏🌷🚩🏆🥇🏅