भारत की आवाज़
हमारे द्वारा इस वेब पोर्टल पर भारत की आम जनता के मन के विचारो को व्यक्त किया जा रहा हे हमसे जुड़ने के लिए फॉलो ओन पर क्लिक करे
14 फ़रवरी 2025
चाणक्य नीति : बुद्धिमान व्यक्ति इन 4 जगहों पर कभी नहीं बोलते हैं
26 जनवरी 2025
बिना नेटवर्क के भी कॉल और इंटरनेट चलेगा, सरकार की नई सुविधा ICR (Intra circle roaming)
दोस्तों आप 10000 का मोबाईल यूज कर रहे हो या 50000 का कोई फर्क नहीं पड़ता हैं यदि उस मोबाईल में नेटवर्क नहीं है तो बिना नेटवर्क के आपका मोबाईल सिर्फ एक डब्बा बन जाएगा। लेकिन यदि मैं कहूं कि अब आपके मोबाईल में नेटवर्क नहीं होने पर भी आप अपने मोबाइल से किसी को भी कॉल कर सकेंगे। जी हां दोस्तो आपने सही सुना अब आप बिना नेटवर्क के भी किसी को कॉल कर सकेंगे।
तो दोस्तों आईए जानते हैं अब बिना नेटवर्क के फोन कैसे लगेगा। सरकार द्वारा टेलीकॉम सेक्टर में शुरू की जा रही नहीं सुविधा ICR । सरकार ने देश में इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) की सुविधा शुरू की है। इसका मतलब है कि अब आप चाहे जियो के ग्राहक हों या एयरटेल के या बीएसएनएल के, आप किसी भी नेटवर्क के टावर का इस्तेमाल कर सकेंगे। मान लीजिए आप किसी घने जंगल में हैं और आपके मोबाईल में जियो का सिम है लेकिन वहां जियो का नेटवर्क नहीं है। पहले आपको कॉल करने के लिए जियो के टावर तक जाना पड़ता था। लेकिन अब आप आस-पास के किसी भी दूसरे नेटवर्क के टावर का इस्तेमाल करके कॉल कर पाएंगे। अब इस सुविधा के शुरू होने पर आपके मोबाईल में jio सिम का टॉवर नहीं होने पर भी दूसरी कंपनी के नेटवर्क का उपयोग करके आप कॉल कर सकेंगे। ये सुविधा टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाने वाली है।
दूरसंचार विभाग ने देश में इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सुविधा शुरू की है। इसका मतलब यह है कि जियो, एयरटेल और बीएसएनएल यूजर्स किसी भी 4G नेटवर्क को एक्सेस कर पाएंगे और कॉल कर पाएंगे, जिस वक्त उनका खुद के मोबाईल टावर की रेंज में नहीं होंगे। इस सर्विस को एक सिंगल DBN फंडेड #टावर की मदद से एक्सेस किया जा सकेगा।
क्या है ICR सुविधा?
साधारण शब्दों में समझें, तो मान लीजिए आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप जिस इलाके में मौजूद हैं, वहां पर जियो नेटवर्क मौजूद नहीं है, तो ऐसे हालात में आप उस इलाके में मौजूद बीएसएनएल या फिर एयरेटल के नेटवर्क का इस्तेमाल करके कॉल कर पाएंगे।
कॉल ड्रॉप की परेशानी से अब आपको निजात मिलने वाली है। दरअसल भारत सरकार ने ICR सर्विस लॉन्च की है। इससे फोन में सिग्नल नहीं होने पर भी कॉल कर सकेंगे।
4G और 5G के दौर में भी अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है, तो आपका मोबाईल फोन किसी काम का नहीं है। अगर आपके फोन में नेटवर्क ना हो, तो ना तो आप किसी को कॉल कर सकते हैं और ना ही नेट का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते हैं। आम भाषा में कहें तो बिना #मोबाइल नेटवर्क के आपका फोन डिब्बा है। इसका कोई इस्तेमाल नहीं हो सकता। हालांकि, अब इस समस्या का समाधान आ गया है। भारत सरकार ने इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सर्विस लॉन्च किया है।
भारत की दूर संचार विभाग ने 17 जनवरी को आईसीआर लॉन्च की, जिसकी मदद से मोबाइल यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल को कनेक्ट कर पाएंगे। आपका सिमकार्ड चाहे किसी भी कंपनी का क्यों ना हो, लेकिन #ICR की मदद से आप बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे। मतलब ये है कि अगर आपका #Jio का नेटवर्क कहीं काम नहीं कर रहा है तो वहां मौजूद #Airtel के नेटवर्क से आपके मोबाइल का नेटवर्क जुड़ जाएगा और आप फोन यूज कर पाएंगे।
दोस्तों जानकारी कैसी लगी कॉमेंट बॉक्स में बताए। Post को लाईक शेयर जरूर करें।
20 नवंबर 2024
Digital Arrest क्या होता है जानिए और समझिए
दोस्तों पिछले कुछ दिनों से news और सोशल मीडिया में एक शब्द काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और वो शब्द है Digital Arrest।
कुछ दिनों से देश के कई शहरों में डिजिटल अरेस्ट के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके माध्यम से साइबर ठग आसानी से लोगो को अपना शिकार बना रहे हैं ओर लोगों से ऑनलाइन पैसे लुट रहे हैं।
आइए जानते है क्या होता है डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) ? What is digital arrest ?
डिजिटल अरेस्ट में किसी व्यक्ति को ऑनलाइन माध्यम से डराया या धमकाया जाता है कि वह किसी सरकारी एजेंसी के माध्यम से अरेस्ट हो गया है, उसे पेनल्टी या जुर्माना देने मजबूर भी किया जाता है। डिजिटल अरेस्ट एक ऐसा शब्द है जो कि पहले से कानून की किताबों में नहीं है, लेकिन, आजकल ऑनलाइन माध्यम से अपराधियों के इस तरह के बढ़ते अपराध की वजह से इस शब्द का प्रयोग चलन में आया है। पिछले 3-4 महीनों में भारत के कई शहरों से लगभग 1000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिनमें 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। इसके अलावा कई ऐसे भी मामले होते हैं जो पुलिस तक नहीं पहुंच पाते या जिसकी रिपोर्ट पुलिस को नहीं की जाती है। ओर कई ऐसे मामले भी होते हैं जिसमें ठगी करने की कोशिश करने वाले सफल नहीं हो पाते हैं। इस प्रकार डिजिटल अरेस्ट एक बहुत बड़ा क्राईम बनकर सामने आया है। जिसको लेकर शासन प्रशासन भी परेशान है।
डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, जिसकी वजह से डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
डिजिटल अरेस्ट के मामलो में लोगों को कैसे फंसाया जाता है? आइए जानते हैं
इसमें ठगी करने के लिए आमतौर पर 4- 5 तरीके प्रयोग किए जाते हैं जैसे, किसी कूरियर का नाम लेकर कि उसमें आपके नाम से कोई गलत सामान आया है जैसे एमडी या ड्रग्स आदि , जिसकी वजह से आपको डराया जाता है और पैसों की मांग की जाती है।
या फिर आपके बैंक खाते से इस तरह के ट्रांजैक्शन हुए हैं जो फाइनेंशियल फ्रॉड रिलेटेड हैं जैसे मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला आदि।
इस प्रकार एनडीपीएस या मनी लॉन्ड्रिंग का भय दिखाकर उन लोगों को फंसाया जाता है, जो पढ़े-लिखे और कानून की जानकारी रखते हैं। ऐसे लोगों को डराकर उनसे ऑनलाइन पैसे मांगे जाते है। अगर उनके खातों में पैसे नहीं हैं तो उनको लोन भी दिलवाया जाता है। कई बार उनके पास लोन लेने वाले एप्स नहीं होते हैं तो उन एप्स को भी डाउनलोड कराया जाता है ओर इस तरह उनको दो से तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा जाता है और लाखों रुपए की धोखाधड़ी की जाती है।
इसे ही डिजिटल अरेस्ट कहा जाता है।
तो दोस्तों इस वीडियो के माध्यम से हमने आपको बहुत ही आसान भाषा में डिजिटल अरेस्ट के बारे में समझाने का प्रयास किया है। अब आप समझ गए होंगे कि डिजिटल अरेस्ट क्या होता है।
इसी तरह नई नई जानकारियों के वीडियो देखने के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
धन्यवाद, मिलते हैं अगले Post में, एक नए विषय के साथ
डिजिटल अरेस्ट(digital arrest) के मामले से कैसे बचा जा सकता है?
इसमें कई तरह के अपराध होते हैं। गलत तरीके से सिम कार्ड लिया जाता है, गलत तरीके से बैंक खाता खोला जाता है। जिन लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत कई अन्य डेटा को गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा किया जाता है। उनके खाते से पैसे ट्रांसफर कराये जाते हैं। कई बार क्रिप्टो या गेमिंग एप के माध्यम से हवाला के जरिए पैसे को बाहर भेजा जाता है। लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी सरकारी एजेंसी ऑनलाइन तरीके से पूछताछ नहीं करती है। सरकारी एजेंसी सिर्फ फिजिकल तरीके से पूछताछ करती है। अगर किसी के साथ इस तरीके की घटना होती है तो वह दो तरीके से इसे रिपोर्ट कर सकता है। साइबर फ्रॉड के हेल्पलाइन नंबर या फिर ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा, आप स्थानीय पुलिस को भी शिकायत दे सकते हैं। अगर आप पुलिस को एक घंटे के भीतर सूचना देते हैं तो ट्रांसफर किए गए पैसे को वापस पाने की संभावना रहती है।
17 नवंबर 2024
Future and options Trading की लत युवाओं को बरबाद कर रही है
28 अक्टूबर 2024
अभिनव अरोरा श्रीकृष्ण को छोटे भाई के रूप में पूजते हैं। Abhinav Arora
सोशल मीडिया पर अकसर एक छोटे से बच्चे की वीडियो वायरल होती दिखाई देती है जिसका नाम है अभिनव अरोरा जो कि देश के सबसे छोटे कथावाचकों में से एक हैं। अभिनव अरोरा खुद को श्री बलराम मानते हैं और #श्रीकृष्ण को छोटे भाई के रूप में पूजते हैं।
अभिनव दिल्ली के रहने वाले हैं और घर के पास ही एक प्राइवेट स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ते हैं। 9 साल के अभिनव को कम उम्र में ही शास्त्रों और वेदों का ज्ञान है। मीडिया में दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि सुबह 3:30 बजे उनकी दिनचर्या शुरू होती है। वह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले माला जाप करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह 4 बजे घर पर ही पूजा करते हैं फिर 6:30 बजे #तुलसी पूजा परिक्रमा कर अपने घर में विराजे बाल गोपाल को भोग लगाकर 7:30 बजे स्कूल जाते हैं।
फेमस लेखक और टेड स्पीकर तरुण राज अरोड़ा के बेटे अभिनव अरोड़ा का बचपन से ही अध्यात्म की तरफ रुझान है। वह अकसर घर पर भारतीय परिधान धोती कुर्ता पहनते हैं। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार पहले स्कूल में उनके साथ कोई बैठना पसंद नहीं करता था क्योंकि वह हर किसी से राधे-राधे और जय श्री राम कहकर मिलते थे। लेकिन अब हालत ऐसे हैं कि हर टीचर और सभी बच्चे उन्हें सामने से खुद राधे-राधे और जय श्री कृष्णा कहकर संबोधित करते हैं और क्लास में हर बच्चा उसके साथ बैठना चाहता है।
सोशल मीडिया पर अकसर उनकी वीडियो वायरल होती है। वह देश के सबसे छोटे कथावाचकों में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह खुद को बलराम मानते हैं और श्रीकृष्ण को छोटे भाई के रूप में पूजते हैं। वह #राम और #कृष्ण की तरह गुरुकुल से शिक्षा लेना चाहते हैं.
Source of - www.youtube.com/Hindivideoguru
।
17 फ़रवरी 2024
नीचता की पराकाष्ठा 😠 अश्लील होती महेंदी रस्म..
07 जनवरी 2024
Boycott Maldives : मोदी के लक्षदीप दौरे से बौखलाए मालदीव के मंत्री
चाणक्य नीति : बुद्धिमान व्यक्ति इन 4 जगहों पर कभी नहीं बोलते हैं
chanakya niti आचार्य चाणक्य ने अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर एक ग्रंथ की रचना की, जिसे आज चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है. इ...
-
अलगाववादी एक ऐसा व्यक्ति जो एक समूह, समाज, संस्कृति या धर्म को तोड़ने का समर्थन करता है, वो अलगाववादी कहलाता है. अलगाववाद शब्द की उ...
-
हमे जम्मू कश्मीर की बारें मे फैलाई गयी बातों से ऊपर आने की जरूरत है, क्या क्या मिथक परोसे गये हैं, क्या क्या शा...
-
♡. पेड़ धरती पर सबसे पुरानें living organism हैं, और ये कभी भी ज्यादा उम्र की वजह से नही मरते. . ♡. हर साल 5 अऱब पेड़ लगाए जा रहे...