आजकल हर कोई शेयर बाजार में ऑप्शन ट्रेडिंग करके करोड़पति बनने का सपना देख रहा है ओर इसी सपने को पूरा करने के लिए यंग जनरेशन अपनी कमाई को शेयर मार्केट में लगाकर लॉस पर लॉस बुक करते जा रहे हैं।
शेयर बाजार में फ्यूचर and ऑप्शन ट्रेडिंग कम पूंजी में बड़ा पैसा बनाने का जरिया बन गया है, लेकिन इसमें बहुत बड़ा रिस्क भी होता हैं। इसी कारण सेबी ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फ़्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग करने वाले 99% लोगो को नुकसान हो रहा है और सिर्फ 1 प्रतिशत ट्रेडर्स ही इसमें प्रॉफिट में है । सबसे बड़ी परेशानी की बात ये है कि इसमें यंग जनरेशन 20 से 35 साल के युवा ज्यादा शिकार हो रहे हैं। जिनको fno ट्रेडिंग की बुरी लत लग गई है।
फ्यूचर and ऑप्शन ट्रेडिंग में काम करने के लिए बहुत वर्षों के अनुभव और #money मैनेजमेंट की जरूरत होती है। जिसके लिए कई सालों तक इसमें अनुभव का होना महत्वपूर्ण है। लेकिन शॉर्ट कट पैसा बनाने के चक्कर में लाखों लोग ऑप्शन ट्रेडिंग में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और पैसा डूबा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से देशभर से कई मामले सामने आए हैं जिनमें नए ट्रेडर्स ने ऑप्शन ट्रेडिंग में लाखों रुपए दाव पर लगाए, किसी ने अपनी सेविंग दाव पर लगा दी, किसी ने अपने माता पिता की पूंजी को बर्बाद कर दिया।
इतने पर भी बात खत्म नहीं हुई कुछ लोगों ने f n o ट्रेडिंग में लाखों रुपए गवां देने के बाद भी बैंक से लोन लेकर ट्रेडिंग कर रहे हैं और दोबारा इसमें अपने हाथ जला रहे हैं। यदि आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग कर रहे हैं तो आज ही सावधान हो जाएं।
ऑप्शन ट्रेडिंग की इस लट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2017-18 में फ्यूचर and ऑप्शन ट्रेडिंग 210 लाख करोड़ टर्न ओवर था लेकिन इस साल 2024-25 में ये बढ़कर 500 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
आख़िर आजकल के युवाओं को फ्यूचर and ऑप्शन ट्रेडिंग की लत क्यों लगी है आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं।
फ्यूचर and ऑप्शन में ट्रेडिंग करने का एक ही कारण सामने आया है कि आजकल के युवाओं को कम समय में जल्दी पैसा कमाकर अमीर बनना है।
आज देश में हर दूसरा व्यक्ति #ऑप्शन #ट्रेडिंग कर रहा है और इसको जुए की तरह खेल रहा है। उन्हें ऑप्शन ट्रेडिंग की लत इस कदर लगी कि वे नुकसान होने के बाद भी पैसे उधार लेकर इसमें ट्रेड कर रहे है। इसमें लोग पैसा तो डूबा ही रहे हैं साथ में मानसिक रूप से परेशान भी हो रहे हैं जो बड़े बड़े लॉस होने के कारण डिप्रेशन में जा रहे हैं।
आज कल हर कोई स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके करोड़पति बनना चाहता है, कोरोना काल के बाद से ज्यादातर लोगों ने जिनको स्टॉक मार्केट की एबीसीडी भी नही आती थी वो भी डीमैट अकाउंट खुलाकर स्टॉक #मार्केट में ट्रेडिंग करने लगे है और अपने कमाई का एक बड़ा हिस्सा इस शेयर बाजार में डूबा दिए है। इसका मुख्य कारण इस प्रकार है
🟢 बिना जानकारी के शेयर बाजार में पैसा लगाना,
🟢 बिना सीखे शेयर बाजार में पैसा लगाना,
🟢 यूट्यूब पर बड़े प्रॉफिट के वीडियो देखकर अपनी जमा पूंजी को ऑप्शन ट्रेडिंग में लगाना,
🟢 बिना स्टॉपलॉस के ट्रेड करना,
🟢 Index ट्रेडिंग करना,
🟢 ज्यादा लॉट साइज में ट्रेड लेना,
🟢नुकसान होने पर लोन लेकर ट्रेडिंग कर रहे हैं।
आदि कारणों से शेयर बाजार में नुकसान होता है।
यदि आप भी शेयर बाजार में ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो आज ही सावधान हो जाइए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें