26 जनवरी 2025

बिना नेटवर्क के भी कॉल और इंटरनेट चलेगा, सरकार की नई सुविधा ICR (Intra circle roaming)

दोस्तों आप 10000 का मोबाईल यूज कर रहे हो या 50000 का कोई फर्क नहीं पड़ता हैं यदि उस मोबाईल में नेटवर्क नहीं है तो बिना नेटवर्क के आपका मोबाईल सिर्फ एक डब्बा बन जाएगा। लेकिन यदि मैं कहूं कि अब आपके मोबाईल में नेटवर्क नहीं होने पर भी आप अपने मोबाइल से किसी को भी कॉल कर सकेंगे। जी हां दोस्तो आपने सही सुना अब आप बिना नेटवर्क के भी किसी को कॉल कर सकेंगे।


तो दोस्तों आईए जानते हैं अब बिना नेटवर्क के फोन कैसे लगेगा। सरकार द्वारा टेलीकॉम सेक्टर में शुरू की जा रही नहीं सुविधा ICR । सरकार ने देश में इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) की सुविधा शुरू की है। इसका मतलब है कि अब आप चाहे जियो के ग्राहक हों या एयरटेल के या बीएसएनएल के, आप किसी भी नेटवर्क के टावर का इस्तेमाल कर सकेंगे। मान लीजिए आप किसी घने जंगल में हैं और आपके मोबाईल में जियो का सिम है लेकिन वहां जियो का नेटवर्क नहीं है। पहले आपको कॉल करने के लिए जियो के टावर तक जाना पड़ता था। लेकिन अब आप आस-पास के किसी भी दूसरे नेटवर्क के टावर का इस्तेमाल करके कॉल कर पाएंगे। अब इस सुविधा के शुरू होने पर आपके मोबाईल में jio सिम का टॉवर नहीं होने पर भी दूसरी कंपनी के नेटवर्क का उपयोग करके आप कॉल कर सकेंगे। ये सुविधा टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाने वाली है।


दूरसंचार विभाग ने देश में इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सुविधा शुरू की है।  इसका मतलब यह है कि जियो, एयरटेल और बीएसएनएल यूजर्स किसी भी 4G नेटवर्क को एक्सेस कर पाएंगे और कॉल कर पाएंगे, जिस वक्त उनका खुद के मोबाईल टावर की रेंज में नहीं होंगे। इस सर्विस को एक सिंगल DBN फंडेड #टावर की मदद से एक्सेस किया जा सकेगा।

क्या है ICR सुविधा?
साधारण शब्दों में समझें, तो मान लीजिए आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप जिस इलाके में मौजूद हैं, वहां पर जियो नेटवर्क मौजूद नहीं है, तो ऐसे हालात में आप उस इलाके में मौजूद बीएसएनएल या फिर एयरेटल के नेटवर्क का इस्तेमाल करके कॉल कर पाएंगे।


कॉल ड्रॉप की परेशानी से अब आपको निजात मिलने वाली है। दरअसल भारत सरकार ने ICR सर्विस लॉन्च की है। इससे फोन में सिग्नल नहीं होने पर भी कॉल कर सकेंगे।
4G और 5G के दौर में भी अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है, तो आपका मोबाईल फोन किसी काम का नहीं है। अगर आपके फोन में नेटवर्क ना हो, तो ना तो आप किसी को कॉल कर सकते हैं और ना ही नेट का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते हैं। आम भाषा में कहें तो बिना #मोबाइल नेटवर्क के आपका फोन डिब्बा है। इसका कोई इस्तेमाल नहीं हो सकता। हालांकि, अब इस समस्या का समाधान आ गया है। भारत सरकार ने इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सर्विस लॉन्च किया है।
भारत की दूर संचार विभाग ने 17 जनवरी को आईसीआर लॉन्च की, जिसकी मदद से मोबाइल यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल को कनेक्ट कर पाएंगे। आपका सिमकार्ड चाहे किसी भी कंपनी का क्यों ना हो, लेकिन #ICR की मदद से आप बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे। मतलब ये है कि अगर आपका #Jio का नेटवर्क कहीं काम नहीं कर रहा है तो वहां मौजूद #Airtel के नेटवर्क से आपके मोबाइल का नेटवर्क जुड़ जाएगा और आप फोन यूज कर पाएंगे।

दोस्तों जानकारी कैसी लगी कॉमेंट बॉक्स में बताए।  Post को लाईक शेयर जरूर करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिना नेटवर्क के भी कॉल और इंटरनेट चलेगा, सरकार की नई सुविधा ICR (Intra circle roaming)

दोस्तों आप 10000 का मोबाईल यूज कर रहे हो या 50000 का कोई फर्क नहीं पड़ता हैं यदि उस मोबाईल में नेटवर्क नहीं है तो बिना नेटवर्क के आपका मोबाई...