✅“Sanchar Sathi ऐप, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा बनाया गया एक सुरक्षित और मुफ्त मोबाइल एप्लिकेशन है। इसका मकसद है—यूज़र्स को मोबाइल फ्रॉड से बचाना, उनके नाम पर चल रहे सभी नंबरों की जानकारी देना, और फर्जी सिम कार्ड का पता लगाना।”
✅“सबसे पहले, TAFCOP फीचर के जरिए आप देख सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। अगर कोई अनजान नंबर आपके नाम पर निकला है, आप तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं।”
✅“दूसरा फीचर फोन सिक्योरिटी। यह आपको बताता है कि आपका फोन clone हुआ है या किसी फ्रॉड में इस्तेमाल हो रहा है।”
✅“अगर आपका मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए, तो CEIR फीचर से आप फोन को तुरंत ब्लॉक और बाद में अनब्लॉक कर सकते हैं। इससे फोन का दुरुपयोग नहीं हो पाता।”
✅“आप किसी भी फ्रॉड कॉल, स्पैम मैसेज या cheating वाले नंबर को सीधे ऐप में रिपोर्ट कर सकते हैं।”
l
✅“आज के समय में डिजिटल फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं। Sanchar Sathi ऐप आपकी पहचान, आपका मोबाइल डेटा और आपके नाम से चल रहे हर सिम को सुरक्षित रखने में मदद करता है।”
“तो अगर आपने अभी तक Sanchar Sathi ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो तुरंत करें और अपने मोबाइल नंबर को सुरक्षित रखें।
अगर वीडियो पसंद आए तो लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें!”
#SancharSathi #TAFCOP #CEIR #MobileSecurity #FakeSimCheck #DigitalIndia #GovtApp #TechNewsHindi #FraudAlert #MobileNumberCheck
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें