23 अगस्त 2020

कंगना रनौत की हिम्मत प्रशंसनीय है, खुलकर सभी बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन, महेश भट्ट, आमिर का नाम लिया

कंगना रनौत की हिम्मत प्रशंसनीय है कल के इंटरव्यू में खुलकर सभी बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन, महेश भट्ट, आमिर का नाम लिया । 
जब अर्नब ने पूछा कि महानायक अमिताभ भी किसी से डरेंगे क्या तो कंगना ने कहा कि
करियर का डर सबको है वो भी सोचते हैं कि उनके बेटे को या उनको फ़िल्म नहीं मिलेगी और डर के मारे ही भूमि पूजन के दिन उन्होंने एक ट्वीट तक नहीं किया ।

कंगना ने कल लाइव डिबेट में कहा कि ये बॉलीवुड एन्टी नेशनल एन्टी इंडिया है यहां जिहाद की मेंटेलिटी से हर कार्य होता है इसमे दीपिका, करण जौहर, आमिर खान सब शामिल हैं इनके फिल्मों में प्लान के तहत देशविरोधी हिन्दू विरोधी सामग्री परोसी जाती है और इसी के समर्थन पर काम मिलता है  नसीरुद्दीन हो या जावेद अख्तर सब कहने को नास्तिक है पर जिहादी सोच से ग्रसित हैं हर समय एन्टी इंडिया मूवमेंट में दस्तखत करते हैं लेटर लिखते हैं बयान देते हैं । कुल मिलाकर पहली बार इंडस्ट्री की तरफ से एक बड़े कलाकार ने इतना खुलकर इन सबके विरोध में बहुत कुछ बोला है करीब 45 मिनट के इंटरव्यू में बॉलीवुड की खूब पिटाई हुई । अपने करियर के सर्वोच्च मुकाम पर रहकर इस तरह का साहस अतुलनीय है बॉलीवुड में रहकर खुलकर देश के लिए बोलना, सबसे बढ़कर खुलकर सनातन के लिए बोलना बहुत ही साहसिक कार्य है ।
 कंगना जैसा साहसिक व्यक्तित्व हमने आजतक नही देखा आप सच मे शेरनी है झाँसी की रानी है ईश्वर आपको स्वस्थ्य रखें लम्बी आयु दे आपके करियर में नई सफलताए दे ।
हमारा भी कर्तव्य है कि हम कंगना के साथ पूरी ताकत के साथ खड़े रहे. उनका समर्थन करें. उनकी फिल्मों को सपोर्ट करें. बॉलीवुड माफिया का बहिष्कार करें ।

साभार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

देवव्रत महेश रेखे - यह कोई साधारण बालक नहीं है।

देवव्रत महेश रेखे ✌️🙏 (अहिल्यानगर, महाराष्ट्र) ने सिर्फ 19 वर्ष की आयु में दण्डक्रम वेद पारायण के अंतर्गत 🔱 25 लाख से भी अधिक पदों का 🔱 ल...