02 मार्च 2014

आधार कार्ड परियोजना पर खर्च हुए तीन हजार करोड़ रूपये आखिर क्यों ?

आधार कार्ड परियोजना पर खर्च हुए तीन हजार करोड़ रूपये आखिर क्यों बर्बाद कर दिए गये ?? 


जब आधार कार्ड को सिर्फ एक परिचय पत्र के तौर पर ही इस्तेमाल करना था तो ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी से भी तो ये काम हो सकता था
मित्रो, नन्दन निलेकनी जिन्हें राहुल गाँधी की स्वप्निल आधार कार्ड योजना युआईडी का चेयरमैन बनाया गया उन्हें केबिनेट मंत्री का दर्जा देकर हर महीने कई लाख का पैकेज दिया गया ... फिर कांग्रेस ने इस परियोजना को अधर में ही लटकाकर उन्हें बंगलौर से चुनाव लड़ाने जा रही है ...
अब सरकार ने भी कह दिया की सब्सिडी योजना या सरकार के किसी भी योजना के लाभ के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी नही है ..

मित्रो, अब कोई कांग्रेसी आपके दरवाजे पर वोट मांगने आये तो उससे ये जरुर पूछे की आधार कार्ड योजना पर जो कई हजार करोड़ रूपये राहुल ने बर्बाद किये वो पैसे क्या सोनिया गाँधी के बाप ने इटली से भेजे थे ??

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Digital Arrest क्या होता है जानिए और समझिए

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से news और सोशल मीडिया में एक शब्द काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और वो शब्द है Digital Arrest। कुछ दिनों से देश के ...