02 मार्च 2014

49 दिनों की केजरीवाल सरकार की एक बड़ी गलती

49 दिनों की केजरीवाल सरकार की एक बड़ी गलती माननीय राष्ट्रपति महोदय ने पकड़ ली...वह भी इसलिए कि प्रणब दा देश के वित्तमंत्री भी रह चुके हैं, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय से पूछा.. दिल्ली का बजट कहां है? यही सवाल गृहमंत्रालय ने उपराज्यपाल से पूछा..

उपराज्यपाल ने यही सवाल चीफ सेक्रेटरी से दोहराया, चीफ सेक्रेटरी ने फायनेंस सेक्रेटरी को तलब किया, उनका जवाब था आम आदमी सरकार ने उनसे बजट तैयार करने को ही नहीं कहा,चीफ सेक्रेटरी ने पूछा...बिना सप्लीमेंट्री डिमांड 300 करोड़ जो डिस्काम कंपनियों को देना था,वह कहां से आया?जवाब मिला-अनाउंस हुआ था, पर बजट में प्रावधान नहीं था।

सब्सिडी और नानपेमेंट का क्या हुआ? जवाब आया-जी वह बस प्रेस नोट है, कैबिनेट का फैसला भी नहीं है। (साभार-पंजाब केसरी) अलग राजनीति
"प्रचार लम्पट" के एक और झूट का खुलासा हुवा हे !

कल हरियाणा कि जिस रेली में ये T.B पहलवान चिल्ला चिल्ला कर मुकेश अम्बानी और अनिल अम्बानी के जो स्विस बेंक अकाउंट नंबर बता रहा था वो वो सब फेक था

रिलायंस का फोन नंबर दिखा कर कहा कि यही मुकेश अंबानी का स्विस बैंक अकाउंट नंबर 5090160983 और अनिल अंबानी का अकाउंट नंबर 5090160984 है… !

स्विस बैंक का अकाउंट नंबर इस पॅटर्न पर होता है (सी एच 9300762011623852957). इसमें डिजिट भी काउंट कर लेना , ये आदमी (केजरी) पब्लिक को बेवकूफ बना रहा है,क्योंकि इसके पास कुछ काम नही है!गधा भूल गया की आज़क्ल अकौऊंट नंबर कम से कम 14 नंबर का होता है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Digital Arrest क्या होता है जानिए और समझिए

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से news और सोशल मीडिया में एक शब्द काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और वो शब्द है Digital Arrest। कुछ दिनों से देश के ...