09 जुलाई 2013

एक जंगल में बहुत खतरनाक शेर रहता था

एक जंगल में बहुत खतरनाक शेर रहता था, वह जंगल के हर
 निरीह प्राणी को खा जाता था,
 कल की बात है जंगल में हिरनों का झूंड पानी पीने
 नदी की और जा रहा था, अचानक सामने शेर आ गया ,
 भागने की कोशिश हुई पर बहुत देर हो चुकी थी,
 हिरनों की हालत खराब हो गयी, वह थर-थर कापने
 लगे.
 उन्होंने शेर से रोते हुए पूछा "अब तुम हमें खा जाओगे ?"
 शेर मुस्कुराया,बोला- “कैसी बात करते हो, मै तो सिर्फ
 बताने आया था की नदी की दूसरी तरफ बेहद
 मखमली घांस उगी है, वहां खाओ, उछलो, कूदो, नाचो"
 और फिर शेर नमस्ते कर के करके चला गया।
 सब हैरान की शेर को क्या हुआ ?
 हिरनों में जो सबसे बुजुर्ग था, वह मुस्कुराया: "लगता है
 जंगल में चुनाव आने वाला है"...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोमनाथ मंदिर, ज्योर्तिलिंग और उसके रहस्य 🚩 विज्ञान भी हैरान

Somnath Mandir ke Rahasya भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से सबसे प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ को माना गया है। सोमनाथ मन्दिर वर्तमान में...