07 जुलाई 2012

मेरे सपनो के भारत में कोई भूखे पेट न होगा , My dream India

मैं नित नयी तस्वीर बनाता हूँ ,
करप्शन से जंग जीत गए जब हम ,
भारत उस दिन ऐसा होगा ,भारत उस दिन वैसा होगा ,
भारत का नया रूप देख कर लड़ने के लिए और मजबूत हो जाता हूँ ,
मैं नित नयी तस्वीर बनाता हूँ ,
 
मेरे सपनो के भारत में कोई गरीब नहीं होगा ,
मेरे सपनो के भारत में कोई भूखे पेट न सोगा ,
देश के बचपन और जवानी को अंधेरों से बचाता हूँ ,
मैं नित नयी तस्वीर बनाता हूँ ,

जिस दिन लालच और बेईमानी दिलो से साफ हो जाएगी ,
आधी तरकी देश की अपने आप हो जाएगी ,
आज की दशा देख कर खुद को और आप को तडफता हुआ पाता हूँ ,
मैं नित नयी तस्वीर बनाता हूँ ,, जय हिंद

दोस्तो मेरी कोशिश देश को करप्षन के खिलाफ एक करने की है ताकि करप्षन के खिलाफ अन्ना की लड़ाई को जीता या सके ,

इस पेज को ज़रूर पड़े अगर अछा और सचा लगे तो Like करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिना नेटवर्क के भी कॉल और इंटरनेट चलेगा, सरकार की नई सुविधा ICR (Intra circle roaming)

दोस्तों आप 10000 का मोबाईल यूज कर रहे हो या 50000 का कोई फर्क नहीं पड़ता हैं यदि उस मोबाईल में नेटवर्क नहीं है तो बिना नेटवर्क के आपका मोबाई...