17 फ़रवरी 2012

राष्ट्रपति बनाया तो सहकारिता की घोटालेबाज और रसोईया को,------ ----

"सोनिया के अब तक के राजनीतिक फैसले देखें तो उनका चरित्र साफ़ हो जाता है.--- पति चुना तो बोफोर्स का चेम्पियन बना. मित्र बनाया तो अंतर्राष्ट्रीय हथियार दलाल क्वात्रोची को, राष्ट्रपति बनाया तो सहकारिता की घोटालेबाज और रसोईया को, भ्रष्टाचार से जूझने के लिए मुख्य सतर्कता आयुक्त बनाया तो थोमस को जो महा भ्रष्ट होने के कारण सर्वोच्च्न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद ही पद से हटाये जा सके. प्रधानमंत्री बनाया तो उसको जिसने कभी लोकसभा का चुनाव ही नहीं लड़ा हो पर आठ सालों से प्रधानमंत्री पद पर अड़ा हो . राष्ट्रीय मानवाधिका आयोग का अध्यक्ष बनाया बालकृष्ण को जो भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहते हुए न्याय की इतनी तहबाजारी कर चुके हैं कि शर्मा कर सर्वोच्च न्यायालय ने आय के ज्ञात श्रोतों से अधिक संपत्ति होने की जांच शुरू कर दी. सोनिया जी खेल के प्रति भी इतनी गंभीर हैं कि राष्ट्रमंडल खेलों में न केवल कलमानी का ही कल्याण हुआ बल्कि शीला की जवानी की भी चर्चा रही और बढेरा- बढेरी भी निपट गए, 2G ख्याति ऐसे ही नहीं मिली पहले राहुल जी और सोनिया जी को मिला कर मनमोहन कहते थे "टू जी" (2G), फिर सोनिया की दो जीजी भी आयीं , फिर राजा जी , कनीमोझी जी भी आये और हो गया "Too Much G" . "---- राजीव चतुर्वेदी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Digital Arrest क्या होता है जानिए और समझिए

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से news और सोशल मीडिया में एक शब्द काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और वो शब्द है Digital Arrest। कुछ दिनों से देश के ...