20 नवंबर 2011

भारत के सभी नोटों पर गाँधी के ही फोटो क्यों ?

भारत के सभी नोटों पर गाँधी के ही फोटो क्यों ?
देश के आज़ाद होने के बाद देश के मुद्रा पर सिर्फ गाँधी का ही फोटो क्यों ? ये सवाल आपके दिमाग में शायद कभी नहीं आया होगा. लेकिन आज शायद देश की वर्त्तमान युवा पीड़ी यह नहीं जानती हे की देश को आज़ाद करने में जितना योगदान मोहनदास गाँधी का हे उससे कई गुना ज्यादा उन क्रांतिकारियों का हे जिन्होंने अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हुवे सारा जीवन इस देश पर न्योछावर कर दिया जिनमे सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, लक्ष्मी बाई, आदि कई क्रांतिवीरो का योगदान रहा हे तो फिर देश के नोटों पर सिर्फ गाँधी का ही फोटो क्यों हे ? अहिंसा के बल पर आज़ादी नहीं मिलती हे देश की आज़ादी में सबसे बड़ा योगदान क्रांतिकारियों का हे जिनसे डरकर ही अंग्रेजो ने भारत को छोड़ा और इस देश को आज़ादी मिली इसलिए देश की नोटों पर सिर्फ गाँधी का ही एकाधिकार नहीं होना चाहिए . यदि आप उन क्रांतिकारियों को सच्ची श्रध्धांजलि देना चाहते हे तो शुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह , लक्ष्मीबाई आदि क्रांतिकारियों के फोटो भी भारतीय मुद्रा पर होने चाहिए . यदि आप इस बात से सहमत हे इस आवाज़ को देश के हर आम नागरिक तक पहुचने की जिम्मेदारी आपकी हे.देखते हे आप में देश प्रेम का जज्बा कितना हे ......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Digital Arrest क्या होता है जानिए और समझिए

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से news और सोशल मीडिया में एक शब्द काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और वो शब्द है Digital Arrest। कुछ दिनों से देश के ...