28 नवंबर 2011

शहीदों की याद कर लो - - - - - - - - - - - - -

शहीद

वतन पे जो मिट गये है
जो चमन पे लुट गये है
धूल उनके कदमों की
... अपनी आँखों पर लो

सुनी – सुनी आँखे भर लो
शहीदों की याद कर लो

कफन तो सेहरा बना है
दुल्हा आज बन – ढ़न चला है
निकली बारात शहादों की
शान से ये सफर कर लो

सुनी – सुनी आँखे भर लो
शहीदों की याद कर लो

शहीदों की जब याद सताये
सीने में ऐसी लौ जलाये
ज्योत फिर बुझने न पाये
यादों में वो असर कर लो

सुनी – सुनी आँखे भर लो
शहीदों की याद कर लो

परिन्दे सब लौट रहे है
चूजे जाने क्या कहे है
जो न अब घर को आये
उनकी भी खबर कर लो

सुनी – सुनी आँखे भर लो
शहीदों की याद कर लो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत के देवव्रत ने अपनी NI (Natural Intelligence) से दुनिया को चौंका दिया है।

ये है भारत के gen-z की ताकत.. 🔥 दुनिया एक तरफ जहाँ AI (Artificial Intelligence) से हैरान है, वहीं भारत के देवव्रत ने अपनी NI (Natural Intel...