25 अप्रैल 2017

भीम एप उपयोग करें और कमायें हजारों रूपयें आइये जानते है

          दोस्‍तों प्रधान मंत्री मोदी ने डिजिटल इंडिया योजना को बडावा देने के लिए तथा डिजिटल लेन देन को बडावा देने के लिए कई कदम उठाये है जिसमें भीम एप भी एक है, BHIM (Bharat interface for money) पी0एम0 मोदी ने अंबेडकर जयंती के मौके पर Bhim एप लॉन्च किया है.  इसके साथ ही रेफरल प्रोग्राम की भी शुरुआत की है. पी0एम0 के मुताबिक इस रेफरल प्रोग्राम से अगर देश के युवा चाहें तो 10 से 15 हजार रुपये तक कमा सकते हैं 

आर्इये जानते हैआप भीम एप को कैसे अपने मोबाईल मे डाउनलोड करें और कैसे अपने दौस्‍तो को रेफर करें 

  1.    सबसे पहले अपने मोबाईल मे प्‍लेस्‍टोर को आेपन करें,
  2.    प्‍लेस्‍टोर मे सर्च बोक्‍स में BHIM लिखों और सर्च करें ,
  3.    अब स्‍क्रीन पर आपको भीम एल दिखाई देगी आप इस में इंस्‍टाल पर क्‍लीक करें तथा डाउनलोड करें
  4.   अब आप अपने मोबाईल में भीम एप को ओपन करें और इसमें आपका रजिस्‍टर्ड मोबाईल नम्‍बर इंटर करे जो आपने अपने बैंक खाते  मे दिया हुआ है, 
  5.    अब आपकों एक स्‍क्रीन दिखाई देगी जिसमें आपसे पुछा जायेगा कि आप किस प्रकार का मोबाईल इस्‍तेमाल करते है, डबल सीम या सिंगल सीम 
  6.   अब आपकों नेक्‍सट पर क्‍लीक करना है ऐसा करते ही अापका खाता भीम ऐप से कनेक्‍ट हो जायेगा और आप इस एप से लेनदेन कर सकते है बिना कोई शुल्‍क के, भीम एप इस्‍तेमाल करना बहुत ही आसान है     
    रेफरल योजना क्‍या है और कैसे काम करती है आईये जाने

    आपको इस योजना के तहत जिन लोगों ने BHIM ऐप अपने स्मार्टफोन में नहीं डाउनलोड किया है, उन्हें इसे इंस्टॉल कराना है  यानी कि किसी को भीम ऐप के बारे में किसी व्‍यवसायी या नागरिक को समझाएंगे और उसे डाउनलोड कराएंगे तो अगर वो आपके रेफरल से ऐप डाउनलोड करेगा और इसके बाद और वो तीन ट्रांजैक्शन करेगा, तो सरकार आपके खाते में 10 रुपये जमा करेगी.
    पी0एम0 मोदी ने कहा, ‘ अगर एक दिन में आप 20 लोगों को रेफर करें तो शाम तक 200 रुपये आपके खाते में आ जाएंगे. अगर तीन महीने तय कर लें कि रोज 200 कमाना है तो ये कोई मुश्किल काम नही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Digital Arrest क्या होता है जानिए और समझिए

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से news और सोशल मीडिया में एक शब्द काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और वो शब्द है Digital Arrest। कुछ दिनों से देश के ...