02 नवंबर 2011

हर बार पेट्रोल कम्पनियों को घाटा होने का बहाना

हर बार पेट्रोल कम्पनियों को घाटा होने का बहाना बना कर पेट्रोल और डीजल के दाम बड़ा रही हे सरकार.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में जरा सा भी बड़ने पर भारत में भी तुरंत भाव बड़ा देती हे सरकार लेकिन जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव कम होते हे तब क्या सरकार सोती हुई होती हे या देश की जनता को गुमराह तो नहीं कर रही हे ये सरकार. 
सरकार पेट्रोल ५०० रू लीटर डीजल ४०० रु लीटर और गैस ५०००.०० रु  के दाम करना चाहती ही ताकि देश की सारी जनता महंगाई और कर्ज के कारन आत्महत्या करके अपने आपको समाप्त कर दे. in sabka jimmedar kaun hoga ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Digital Arrest क्या होता है जानिए और समझिए

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से news और सोशल मीडिया में एक शब्द काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और वो शब्द है Digital Arrest। कुछ दिनों से देश के ...