23 मार्च 2018

मेक इन इंडिया (Make In India-भारत में बनाएं)

मेक इन इंडिया (#MakeInIndia - भारत में बनाएं)

#मोदी का यह प्रोग्राम भारत और भारत के युवाओं की तक़दीर बदल देगा
मोदी स्वतंत्र भारत के पहले PM हैं, जो इस बहुत प्रतीक्षित काम को करने जा रहे है. भले ही इसमें 67 सालो की बहुत देरी ही सही.....
भारत में न तो मेहनतकश कर्मियों की कमी है, न जमींन की कमी है, न कच्चे माल की कमी है, न खपत की कमी है, न तकनीक की ही कमी है तो आखिर 14 घंटे औसत काम करने वाले लोगो का देश भारत चीजो के उत्पादन में इतना पीछे कैसे हो गया?

उत्तर है - भारत इसलिए पिछड़ गया. क्योकि अभी तक भारत पर उन लोग राज किये. जिनके पास न तो दूरदृष्टि थी और न भारत से प्यार और न ही समर्पित नेत्रित्व और न ही भारत की संस्कृति को बचाने की बेचैनी. लेकिन मोदी ने फिलहाल वह सब कमी पुरी कर दी है.

“मेक इन इंडिया” (भारत में बनाओ) का कार्यक्रम मोदी का सबसे बड़ा हथियार है युवाओं को रोजगार देने और भारत में आयात रोकने का. जिससे भारत आर्थिक रूप से समृद्ध होगा. विदेशी कंपनिया भारत में आकर भारत की कंपनियों से साझेदारी करके सामान को भारत में ही बनाकर भारत और विदेश में बेचेगी और “ब्रांड भारत” पुरे विश्व में फैलेगा. भारत का ही कच्चा माल खपेगा तो भारत को और पैसा मिलेगा, ज्यादा लोगो को नौकरी मिलने से समाज खुशहाल होगा और देश में ही बनी चीज के प्रयोग से हम और गर्वान्वित महसूस करेंगे......
"मेक इन इंडिया” से भारत में हर क्षेत्र में विकास होगा जिसमे बिजली-पानी-सड़क-शिक्षा-पर्यटन-सस्कृति सब शामिल होगा. “मेक इन इंडिया” को सफल बनाने के लिए जल्दी ही राष्ट्रविरोधी आतंकियों और नक्सलियों का सफाए का भी अभियान शुरू होने वाला और निर्णायक कार्यवाही होगी जिसका संकेत राजनाथ सिंह मोदी की शह पर पहले ही दे चुके हैं.
“मेक इन इंडिया” भारत के गौरव का अभियान हैं, युवाओं को रोजगार और भारत का विकास, यही तो लक्ष्य है, जो सही समय पर उठाया गया सही कदम है भारत को विश्वशक्ति बनाने के लिए.

अब बताइए, सोनिया और राहुल की तुलना मोदी से कोई ......hjggggff ही करना चाहेगे?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नीचता की पराकाष्ठा 😠 अश्लील होती महेंदी रस्म..

विवाह की रुत पुनः आ गई है ।  संस्कारों के नाम पर हमारे समाज में अश्लीलता का पदार्पण हो चुका है । नई नई कुप्रथाएँ जन्म ले रहीं हैं ।  ऐसे ही ...