13 सितंबर 2011

आज के इस दौर में 25-30 प्रतिशत भारतीय शेर की गति से छलांग लगाते

आज के इस दौर में 25-30 प्रतिशत भारतीय शेर की गति से छलांग लगाते हुए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इतनी तेजी से कि पश्चिमी देश भी भारतीय रफ्तार को देख कर दंग हैं। लेकिन 20-25 प्रतिशत भारत की आबादी घायल हाथी की तरह टुकुर-टुकुर मुंह ताक रही है, जिसमें से कुछ असन्तुष्ट हैं, कुछ क्रुद्ध हैं। इनमें से अधिकांश लोग अनुसूचित जाति ओर जनजाति के हैं। यह वह लोग हैं जिनके लिए संविधान में आबादी के अनुसार 22 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। पिछले 55 वर्षों के आरक्षण के बावजूद इनकी स्थिति ज्यों की त्यों है। वो 5 प्रतिशत आबादी को यदि लाभ मिला भी तो अनुसूचित जातियों और जनजातियों की आम हालत पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

अस्सी के दशक के अन्त में मण्डल आयोग की सिफारिशों को लागू करके 27 प्रतिशत अतिरिक्त आरक्षण लागू कर दिया गया। उसका लाभ भी पिछड़े वर्गों को आमतौर पर नहीं मिला। अलबत्ता कुछ राज्यों में राजनैतिक उथल-पुथल हो गई। लेकिन यह तो कहा ही जा सकता है कि कम से कम पिछड़ी जातियों की आर्थिक स्थिति में इससे मामूली परिवर्तन भी नहीं हुआ। 1947 के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब युगान्तकारी परिवर्तन होंगे। मगर समाजवादी और साम्यवादी विचारधाराओं के प्रचार के कारण देश ने गलत रास्ता पकड़ लिया। हालांकि अब यह रास्ता बदल दिया गया लेकिन इसे बदलने में 40 वर्षों की देर हो गई।

भ्रान्त और गलत अवधारणा करोड़ों लोगों के मन में बैठा दी गयी कि जो कुछ करेगी सरकार करेगी। गरीबी से मुक्ति दिलायेगी तो सरकार दिलायेगी। निरक्षरता से मुक्ति दिलायेगी तो सरकार दिलायेगी। बहरहाल हमको कुछ नहीं करना है, जो कुछ करना है सरकार को करना है। इससे ज्यादा जड़ता फैलाने वाली कोई विचारधारा हो नहीं सकती। दौर बदलने लगा है। लेकिन अभी भी निचले तबके के लोग पूरी तरह यह अनुभव नहीं कर सके हैं कि अगर उनकी स्थिति में सुधार होगा तो इसके लिये उन्हें स्वयं परिश्रम की पराकाष्ठा करनी पड़ेगी। सरकार नीतियों का अनुकूलन कर सकती है। सरकार आपातकालीन सहायता दे सकती है। सरकार सहायक की भूमिका अदा कर सकती है मगर चलना उन्हें ही पड़ेगा। नारों से वोट बैंक की राजनीति करने वाले आज फिर सरकार की भूमिका में आ गए हैं। अध्यादेश या संविधान परिवर्तन से समाज या किसी वर्ग विशेष को ऊपर नहीं उठाया जा सकता। ऐसा सम्भव होता तो कोई भी सरकार कभी भी कर सकती थी। तत्कालीन मानव संसाधन विकास मन्त्री, अर्जुन सिंह ने आर्थिक तकनीकी और प्रबन्धन संस्थानों में पिछड़ों के लिये आरक्षण का शिगूफा छोड़ दिया गया है। देश में विभिन्न धरातलों पर तरह-तरह की बहस चल रही है। मगर आनंद कुमार और अभयानंद जैसे बहुत से लोग चुपचाप इस तरह की समस्याओं से निपटने में अपना अपना योगदान कर रहे हैं।

आईआईटी में आरक्षण लादने का विरोध करने वालों में इन्फोसिस के अध्यक्ष एनआर नारायणमूर्ति भी हैं। उनका रूझान वामपंथी है। फिर भी उन्होंने कहा कि शिक्षा या रोजगार में आरक्षण इस समस्या का सही निदान नहीं है। बजाज आटो के चेयरमैन राहुल बजाज ने कहा है कि समाधान ऐसे वर्गों के बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण में है। बजाज या नारायणमूर्ति ने जो बात वक्तव्यों में कही वही बात अभयानंद व उनके साथियों ने उदाहरण प्रस्तुत करके की। मानव संसाधन मंत्री के प्रस्ताव का उग्र विरोध व्यापक तौर पर हुआ है। सब मानते हैं कि पूरे समाज के तमाम बच्चों को प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा का अवसर खुला रहना चाहिए ताकि किसी जाति, मजहब के बच्चे अपनी सम्भावनाओं के उच्चतम शिखर तक जा सके। लेकिन आज भी एक चौथाई बच्चे प्राथमिक शिक्षा भी पूर्ण नहीं कर पाते। सब के पास रोजगार होना चाहिए। मगर यह तब सम्भव है जब कोई व्यक्ति रोजगार पाने लायक हो तो सही।

आज भारत के समृद्ध निगमित क्षेत्र के धनपति लोग सामाजिक जिम्मेदारी को अच्छी तरह समझकर समाज के प्रति अपनी देनदारी निभा रहे हैं। स्वयं नारायणमूर्ति की कम्पनियां दर्जनों तरह की समाज सेवा की गतिविधियों में कार्य कर रही हैं। आईटीसी जैसी कम्पनी के अध्यक्ष वाईसी देवेश्वर ने इसका ब्यौरा अपने एक आलेख में दिया है। कैसे 28500 हेक्टेयर जमीन में अब तक उनकी कम्पनी ने 10 करोड़ से अधिक पौधे लगाये। इससे ढाई लाख वनवासियों को रोजगार मिला। उनका इरादा एक लाख हेक्टेयर में 60 करोड़ पौधे लगाने का है जिससे 12 लाख वनवासियों को रोजगार मिलेगा। उनकी कम्पनी विदेशों से, पेपरबोर्ड बनाने के लिये, तीन लाख टन पल्प का आयात करती रही है। अब एक ओर वृक्षारोपण से एक तरह जहां अनुसूचित जनजातियों को रोजगार मिलने लगा है, वहीं इसी लकड़ी का पल्प बन सकेगा और वह वैश्विक प्रतिस्पर्धा में टिके रह सकेंगे।

इधर बड़े जोर शोर से खुदरा व्यापार में बड़े पैमाने पर कूदने वाले किशोर बियानी परिवार को कम से कम अपनी दुकानों की श्रृंखला के लिये एक लाख लोग चाहिये। उसके लिए वे पिछड़ों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवाओं में से चुनाव कर उन्हें छह सप्ताह का प्रशिक्षण देंगे ताकि वह उनकी खुदरा दुकानों पर योग्यता और कुशलता से बात कर सकें। उन्हें बस ऐसा आदमी चाहिये जो चुस्ती फुर्

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Digital Arrest क्या होता है जानिए और समझिए

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से news और सोशल मीडिया में एक शब्द काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और वो शब्द है Digital Arrest। कुछ दिनों से देश के ...